State News

आज हरेली तिहार : सजा CM दरबार…. मुख्यमंत्री की अपील- हर घर में लगाएं 1 पौधा, #हरियर _हरेली के साथ करें शेयर… इस बार छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 30 लाख से अधिक लोग बिखेरेंगे अपना जलवा…

इम्पैक्ट डेस्क.

सोमवार को हरेली तिहार हरेली तिहार मनाया जाएगा। इसके लिए सीएम हाउस को सजाया गया है। हरेली का पर्व पारंपरिक तौर तरीके से धूमधाम से मनाया जाएगा। हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में जोर-शोर से तैयारी की गई है। सीएम बघेल हरेली तिहार में तुलसी पूजा, कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे। वे इस मौके पर गौ पूजन कर हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों की ओर से राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। हरेली गीत भी गाए जाएंगे। इस तिहार को लेकर प्रदेश के मुखिया ने लोगों से हर घर में एक पौधा लगाने की अपील की है। वहीं पौधरोपण कर हैशटैग #हरियर_हरेली के साथ सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए भी अनुरोध किया है।

हरली पर सीएम हाउस में पशुधन विकास और पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के अनुरूप सजाया जा रहा है। यहां रहचुली भी लगाई जा रही है। हरेली तिहार में राउत नाचा का कार्यक्रम दयालू राम यादव और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। गेड़ी नृत्य प्रेम यादव और लोककला संस्कृति की प्रस्तुति अनुराग शर्मा की टीम की ओर से दी जाएगी। 

छत्तीसगढ़ का बेहद खास उत्सव हरेली त्योहार 
हरेली का मौका छत्तीसगढ़ में खास उत्सव का मौका होता है, जब बारिश की वजह से चारों ओर हरीतिमा नजर आती है। इस मौके पर पौधरोपण किये जाने से इसके पनपने की संभावना भी अधिक होती है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई तेजी से की जा रही है। सभी वनमंडलों में बीटगार्ड्स को पौधे उपलब्ध कराए गये हैं ताकि इन्हें गांव-गांव में पौधरोपण के इच्छुक ग्रामीणों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा सके। हरेली खेती का त्योहार है साथ ही छत्तीसगढ़ में खेलों का सबसे बड़ा दिन भी है। मुख्यमंत्री इस दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ रायपुर जिले के ग्राम नवागांव (ल) में करेंगे। वहां आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख 6 पर्वों पर सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा की है, उनमें हरेली त्यौहार भी शामिल है। 

छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 30 लाख से अधिक लोग बिखेरेंगे अपना जलवा 
लोक संस्कृति से जुड़े छत्तीसगढ़ का पहला तिहार हरेली को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाली कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। हरेली में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गेड़ी का आनंद लेते हैं। लोगों के लिए इस बार यह दोगुनी खुशी की बात है की हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की भी शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री  के निर्देशन एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रीउमेश पटेल के मार्गदर्शन में शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लोग बडे़ उत्साह से भाग लेते हैं। खासकर गांवों में इसका अलग ही रौनक देखने को मिलता है। पिछले बार के ओलंपिक में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में एकल श्रेणी में रस्सी कूद एवं कुश्ती को भी शामिल किया गया है। इस तरह एकल एवं दलीय श्रेणी को मिलाकर कुल 16 तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी।

error: Content is protected !!