Breaking NewsMadhya Pradesh

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव में घोषित शुष्क दिवस, भोपाल आबकारी की बड़ी कार्यवाही, अवैध मदिरा सहित तस्कर गिरफ्तार

भोपाल
 कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह  द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव दिनाँक 22.01.2023 को जिला भोपाल में घोषित शुष्क दिवस  के मद्देनजर  सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचुरा के निर्देश पर भोपाल आबकारी  की अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय,निर्माण,संग्रह एवम परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जाबरही है, इसी अनुक्रम में, बालमपुर घाटी सुखी सेवनिया, के भदभदा डोब में ड्राय डे के पूर्व अबैध मदिरा के संग्रह की सूचना मिली  तो आबकारी कन्ड्रोलर श्री राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में गठित टीम  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दौरान दविश आरोपी राजपाल यादव s/o बदन सिंह, उम्र-40वर्ष,  निवासी- 33, बरखेड़ी भदभदा ,बालमपुर घाटी, भोपाल के रिहायशी मकान एवम दुकान  से 1पेटी ओल्डमन्क रम विदेशी मदिरा ,110 पाव मसाला मदिरा, 205 पाव प्लेन देशी मदिरा कुल मात्रा 65.7 ब. ली.  बरामद होने पर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) का प्रकरण व्रत प्रभारी रमेश अहिरवार द्वारा कायम किया गया,,आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।प्रकरण विवेचना की जा रही है।
 

उक्त कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचुरा ने बताया कि ड्रायडे में अवैध मदिरा के  विरुद्ध इस तरह की बड़ी व कडी  कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!