viral news

फ्लाइट में राज्यपाल बन गईं डॉक्टर… IPS ने कहा- मैडम गवर्नर ने बचाई मेरी जान…

इम्पैक्ट डेस्क.

दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा कर रहीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने एक डॉक्टर के रूप में अपना कर्तव्य निभाया और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद के साथ एक IPS अधिकारी की जान बचा दी। ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सुंदरराजन को यात्री का इलाज करते हुए देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीमार यात्री अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।

जांच में डेंगू का पता चला
1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला को डेंगू होने का पता चलने के बाद इस समय हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उजेला ने शनिवार को हैदराबाद से फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि मैडम गवर्नर ने मेरी जान बचाई। उन्होंने एक मां की तरह मेरी मदद की। नहीं तो मैं अस्पताल नहीं पहुंच पाता। 

फ्लाइट में आधी रात में हुई थी बेचैनी की शिकायत
बता दें  कि आंध्र प्रदेश कैडर के सदस्य उजेला वर्तमान में अतिरिक्त डीजीपी (सड़क सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं। शुक्रवार आधी रात के आसपास तेलंगाना की राजधानी की यात्रा में आईपीएस अधिकारी द्वारा असुविधा की शिकायत के बाद, राज्यपाल, जो प्रशिक्षण से एक डॉक्टर थे, ने उनका इलाज किया।

error: Content is protected !!