Big news

दिवाली के दिन यहां आई आपदा : टनल टूटी, 20 से अधिक मजदूर अंदर फंसे…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तराखंड में एक बार फिर चमोली के बाद दिवाली के दिन उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा हुआ है।  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल के  टूटने की सूचना है।  नेशनल हाईवे पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल टूटी है।

शनिवार देर रात टनल टूटने की सूचना है। निर्माणाधीन टनल के टूटने की वजह से करीब 20-25 मजदूरों के अंदर फंसे हैं। बताया जा रहा है की सिलक्यारा की और 200 मीटर पर मलबा आया है। काम कर रहे सभी मजदूर इसके अंदर 800 मीटर की दूरी पर फंसे हुए हैं।
टनल के अंदर फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है।  फिलहाल, किसी के हताहत की सूचना अभी तक नही है। घटना के सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए भेज दिया गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

चमोली जिलें में हो चुका है दर्दनाक हादसा
उत्तराखंड के चमोली जिले में भी 2021 में टनल में मजदूर फंस गए थे। तपोवन सुरंग में मजदूर फंसे थे। सुरंग से मलबा साफ करने को जेसीबी के साथ डम्पर भी लगाए गए थे, लेकिन कई दिनों की मशक्कत के बाद भी जिला प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थाी।

टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए नई मशीनों के साथ ड्रिल का प्रयास किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से कई दिनों तक राहत व बचाव कार्य किया गया था।  टनल में फंसे होने की वजह  से 53 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 

error: Content is protected !!