Breaking NewsMadhya Pradesh

शुभ कार्यों को लेकर दिग्विजय सिंह के विचार निगेटिव: शुक्ल

जबलपुर

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को जबलपुर अल्प प्रवास पर पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर जाने के सवाल को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि उन्हें जरूर जाना चाहिए, लेकिन इस पर उन्हें सवाल नहीं उठाना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह की आदत पड़ गई है कि वह हर अच्छे काम में नेगेटिव बातें करते हैं।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पूरा देश भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षों से उलझे काम को जिस तरह सुलझाया है उसकी अपेक्षा तो सब करते थे लेकिन उम्मीद सब खो चुके थे। चाहे वह कश्मीर का मामला हो या फिर राम मंदिर का। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही यह सब सुलझे हैं। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकराचार्य के न पहुंचने के सवाल को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शंकराचार्य हम सबके आराध्या हैं। बहुत से लोगों ने यह बात कही है कि जब भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है तो सबको जाना चाहिए। उस दिन न सही लेकिन हर कोई बाद में अयोध्या जरूर जाएगा।

error: Content is protected !!