AccidentBig news

हंसी-खुशी स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु… अचानक लगा झटका और 6 जिंदगियां खत्म… 30 घायल, 45 लोग थे सवार… मृतकों में तीन एक ही परिवार के थे…

इम्पैक्ट डेस्क.

बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डीसीएम मिनी ट्रक ने कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी भोगराज का परिवार, उसके रिश्तेदार और पड़ोस के कई लोग उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर परिवार का ही युवक मेहरबान चला रहा था। राजकीय मेडिकल कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीसीएम पलट गई। 

हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। इधर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई और बचाव कार्य शुरू हो गया।

सूचना पर सिविल लाइंस, कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर के अलावा ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई।

करीब 30 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 45 लोग सवार थे। कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग रेफर किए गए हैं। सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। 

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने तोड़ा दम
हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें भोगराज की मां सुषमा, बहन अनीता और सास मीरा की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य
लोग सुषमा की बिरादरी के हैं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी 65 वर्षीय सुषमा पत्नी लेखराज के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा भोगराज, मझला रूपेंद्र और सबसे छोटा सत्यवीर। उनकी बेटी अनीता करीब छह-सात किलोमीटर दूर नवाबपुरा गांव में ब्याही थी। 

error: Content is protected !!