RaipurState News

दिल्ली के टेनिस कोच का रायपुर में दिल का दौरा पडऩे से निधन

रायपुर

राजधानी रायपुर के जोरा स्थित अंतरराष्ट्रीय टेनिस अकादमी में दिल्ली से टेनिस प्रशिक्षक शरद कुमार राजपूत (54) की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। टेनिस कोच खिलाडिय़ों को अभ्यास करा रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

वे एशियन टेनिस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे। शुक्रवार को वे दिल्ली से आए खिलाडिय़ों को अभ्यास करा रहे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई सकी। टेनिस कोच की अचानक हुई मौत से वहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी भी हैरान हैं। टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि शुक्रवार को शरद को दिल का दौरा पडऩे के बाद तत्काल सीपीआर देने की कोशिश की गई। इसके बाद अस्पताल पहुचांया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शरद राजपूत दिल्ली के जाने-माने टेनिस परिवार के सदस्य थे। शरद छतरपुर साउथ दिल्ली के रहने वाले थे।

पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से आए स्वजनों को सौंपा गया। शनिवार को शव को लेकर वे दिल्ली रवाना हो गए। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आइटीएफ जूनियर के पुरस्कार वितरण से पहले छत्तीसगढ़ टेनिस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खिलाडिय़ों ने उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!