District Bemetara

CG : 2 सगी बहनों की मौत : रात में सोते समय किसी जहरीले जीव के काटने का आशंका, परिवार में पसरा मातम…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 2 सगी बहनों की मौत हो गई। किसी जहरीले जीव के काटने की आशंका है। एक बच्ची की मौत घर में हुई तो दूसरी ने अस्पताल में इलाज से पहले दम तोड़ दिया। 2 बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। घटना थाना खम्हरिया थाना क्षेत्र के श्यामपुर कांपा गांव का है। 

अतिरिक्त कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने बताया कि श्यामपुर कांपा गांव में कुमारी रानी गोड़ (12 वर्ष) और इंद्राणी गोड़ (9 वर्ष) की मौत हुई है। दो सगी बहनें अपने घर में परिवार के साथ जमीन पर सोई थीं। रानी रात को उठी और अपने पिता गोविंद गोड़ से घबराहट की शिकायत की। उसके पिता ने उसे समझा-बुझाकर सुला दिया। गोविंद सुबह 5 बजे उठा तब उनकी छोटी बेटी इंद्राणी के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं रानी की हालत गंभीर लगी। परिजन तत्काल उसे थान खम्हरिया में निजी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज से पहले बेटी की भी मौत हो गई। 

पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत की वजह 
2 बच्चों की मौत की सूचना पर एसडीएम धनराज मरकाम, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी सहित प्रशासन की टीम गांव पहुंची। मृतक बच्चियों के परिजनों से पूरे घटना की जानकारी ली। फिलहाल थान खम्हरिया की पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। 

error: Content is protected !!