CG breaking

प्रदेश में कोरोना 280 नए केस… रायपुर में सर्वाधिक 106 पाॅजिटिव, राज्य में स्वस्थ होने के बाद 387 डिस्चार्ज…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

प्रदेश में लाॅकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी तो आई है किन्तु चिंता की बात यह है कि कोरोना व अन्य बीमारियों से संक्रमितों की मौत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को राज्य में 280 पाॅजिटिव केस मिले हैं,वहीं 387 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

आज पहली बार प्रदेश में 8 मौत की रिपोर्ट मिली है,अब तक कुल मृतकों की संख्या 69 तक पहुंच चुकी है। रायपुर जिला अभी भी हाॅटस्पाॅट बना हुआ है।

आज भी रायपुर में 106 पाॅजिटिव मिले है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2427 है।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि आज पाए गए 280 कोरोना संक्रमित मरीजों में से रायपुर जिला से 106, दुर्ग से 42 , बस्तर से 37, बलरामपुर से 25, कोण्डागांव से 25, सूरजपुर से 9, रायगढ़ से 6, राजनांदगांव से 5, महासमुन्द से 5, बिलासपुर से 4, कांकेर से 4, कबीरधाम से 2, बलौदाबाजार से 2, जांजगीर-चांपा से 2, कोरिया से 2, धमतरी से एक, जशपुर से एक, नारायणपुर से एक और बीजापुर से एक मरीज शामिल है।

ेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज जिन आठ संक्रमितों की मौत के संदर्भ में जानकारी दी गई है उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव के साथ अन्य बीमारियों के कारण भी होना बताया गया है।

गुढ़िय़ारी रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला,महोबाजार रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरूष,केन्द्रीय जेल बिलासपुर से 90 वर्ष की महिला,बिलासपुर निवासी 58 वर्षीय पुरूष,बिलासपुर निवासी 71 वर्षीय पुरूष,सरगुजा निवासी 75 वर्षीय पुरूष,रायपुर निवासी35 वर्षीय पुरूष संत रविदास दुर्ग निवासी 48 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। सभी को अलग अलग तारीखों को हास्पिटल में दाखिल कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!