CrimeState News

बिलासपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या…

Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. एक कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की इस घटना ने इलाके को दहशत में डाल दिया है।

कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस महामंत्री पर सकरी थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावारों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। घटना के बाद बिलासपुर एसएसपी और आईजी मौके पर पहुँच गए। खूनी खेल से इलाका दहशत में है। सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर चल रहे किसी मामले खूनी खेल खेला गया है. सकरी बाईपास चौक में गोलीबारी हुई है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.

कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी अपनी कार क्रमांक सीजी 10 ए जेड 2608 में कोटा की ओर जा रहे थे, तभी सकरी बाईपास के पास अज्ञात आरोपियों ने फायर कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है।

जिले में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है, वही वारदात की जानकारी लगते ही एसएसपी पारुल माथुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।

पुलिस की प्रेस नोट कह रही मृतक कांग्रेसी नेता नहीं

आज दिनाॅक 14.12.22 को शाम करीब 04.15 बजे थाना सकरी जिला बिलासपुर के तुर्काडीह बायपास चैक में एक वाहन एम जी हेक्टर सफेद रंग की क्रमांक सी जी 10 ए जेड 2608 में बैठे युवक पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारकार हत्या कर दी गई है, उपरोक्त शव की पहचान संजु त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी उम्र करीब 38 साल साकिन कुदुदण्ड के रूप में हुई है। घटना की सूचना तत्काल मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर मौके पर पहॅूचकर बिलासपुर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु निर्देश दिये है। एसीसीयू बिलासपुर एवं थाना सकरी की संयुक्त टीम रवाना हो चुकी है। मृतक संजु त्रिपाठी का संबंध किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं है।

जिस वाहन पर गोलीबारी की गई उसमें पद लिखा है
घटना स्थल का विडियो
error: Content is protected !!