State News

CM बघेल का बड़ा निर्णय : 3 साल से जमे हुए पटवारी हटेंगे… राजस्व मामलों में देरी पर भड़के सीएम, कहा- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, सभी कलेक्टर नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। कलेक्टरों के सम्मेलन से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम भूपेश बघेल ने तीन साल से एक ही जगह फंसे पटवारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी कलेक्टरों को शहरी क्षेत्रों में राजस्व कर्मचारियों के स्थान को अनिवार्य रूप से बदलने के लिए कहा।

सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। लोगों ने समय पर काम नहीं करने पर अधिकारियों को चेतावनी दी। सीएम ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी कलेक्टरों से नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने को कहा. सीएम ने कहा, राजस्व मामलों का समय सीमा में निपटारा करें. राजस्व के मामलों में देरी से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों की सुविधा के लिए सप्ताह में एक दिन आवंटित करें। संभागीय आयुक्त नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें. सीएम ने तबादलों के लंबित मामलों को लेकर कलेक्टरों पर नाराजगी जताई है. सीएम ने दो टूक कहा कि धर्मांतरण के लंबित मामलों को समय सीमा के भीतर निपटाया जाए.

मुख्यमंत्री ने अत्यधिक वर्षा व कम वर्षा से फसल को हुए नुकसान की समीक्षा के दौरान प्रभावित किसानों को संवेदनशीलता के साथ समय सीमा के भीतर आरबीसी 6(4) के तहत राहत राशि प्राप्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभार्थियों को सुनिश्चित किया जाए. बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में शामिल किया गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

error: Content is protected !!