Breaking NewsMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की शहडोल में निकली जनआभार रैली

शहडोल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शहडोल प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने वहां  ओल्ड कैंपर पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कांपलेक्स का लोकार्पण किया और एक लाख 94 हजार जनजातीय बहनों के पोषण आहार के लिए 29 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। शहडोल के अंबेडकर चौक से शुरु हुई जन आभार यात्रा में भी सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।

उन्होंने अभिवादन कर आमजन का आभार जताया। आभार रैली में जगह-जगह पुष्पों की वर्षा कर आम जनता ने उनका स्वागत किया। बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना के अंतर्गत  बहनों के बैंक खातों में 29 करोड़ की राशि भी सीएम ने ट्रांसफर की। इसके अलावा सीएम यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

संभागीय विकास कार्यो की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल संभाग के सभी जिलों के विकास कार्यो की दोपहर में समीक्षा करेंगे। इस मौके पर संंभागायुक्त और संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर भी शामिल होंगे। इस दौरान संभाग में सड़कों के निर्माण, मरम्मत, पीएम आवास योजना,  गरीबों को राशन वितरण योजना, किसानों को बिना ब्याज के कर्ज वितरण और रासायनिक उर्वरक वितरण, सीएम कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना सहित विभिन्न योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी। इसके बाद सीएम उज्जैन जाएंगे। वे वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम भी उज्जैन में ही करेंगे।

error: Content is protected !!