District Raipur

न.पा.नि. द्वारा रायपुर महानगर को स्वच्छता सूची में प्रथम लाने जनजागरण कार्यक्रम 3 को…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। नव वर्ष 2022 के आगमन के साथ ही नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा स्वच्छता पर संदेश कार्यक्रम के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। नागभूषण राव एम.आई.सी. सदस्य, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम रायपुर ने जानकारी दी कि स्वच्छता पर संदेश कार्यक्रम नगर निगम के सामान्य सभाकक्ष गांधी सदन में 3 जनवरी को प्रात: 9:30 से 10:30 तक आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर महापौर एजाज ढेबर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षदगण, जनप्रतिनिधी व नगरनिगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के माध्यम से राजधानीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं सदैव सजग रहने के लिए संदेश दिया जाएगा ताकि वर्ष 2022 में रायपुर महानगर स्वच्छता के मामले में छठवें स्थान से प्रथम स्थान पर आ सके। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी वार्डों के पार्षदगण भी प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से अपने वार्डवासियों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!