State News

CG : आज सभी जिला मुख्यालयों पर हड़ताल करेंगे संविदा सरकारी कर्मचारी… सेवा नियमित करने की मांग… स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को सौंपेंगे ज्ञापन…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारी शुक्रवार को सभी 28 जिला मुख्यालयों पर एक दिन की हड़ताल करेंगे। ये संविदा कर्मचारी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे हैं। 

संविदा कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के विरोध में 22 अगस्त से राज्य सरकार के 54 विभागों के 30 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारी तिरंगे से हाथ बांधकर काम कर रहे हैं। 

28 जिला मुख्यालयों में तिरंगा मार्च निकालेंगे संविदा कर्मचारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को सभी संविदा कर्मचारी एक दिन की हड़ताल करेंगे और 28 जिला मुख्यालयों में ‘तिरंगा मार्च’ निकालेंगे। सत्तारूढ़ दल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सभी संविदा सरकारी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही है। 

स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को सौंपेंगे ज्ञापन
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को संविदा कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन, विधायकों और सांसदों को अपनी मांगों का ब्योरा देते हुए ज्ञापन सौंपेंगे। तिवारी ने कहा कि मांगे पूरी न होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा लेंगे।

पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 4.50 लाख नियमित कर्मचारी
संयोग से सरकारी विभागों के लगबघ 4.50 लाख नियमित कर्चमारी पहले ही 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) और मकान किराया भत्ता (एचआरए) की मांग कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!