AccidentDistrict Balrampur

CG : पनडुब्बी चिड़िया पकड़ने के चक्कर में बांध में डूबा आरक्षक, पांचवें दिन बरामद हुआ शव, सदमें में परिवार…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम दिवरीडांड़ बासेन स्थित उलिया बांध में 13 जनवरी को पनडुब्बी चिड़िया पकड़ने दोस्त के साथ गया आरक्षक डूब गया। गोताखोरों द्वारा चार दिनों की तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर सोमवार को तातापानी के बंगाली मछुआरों व एसडीआरएफ टीम ने जाल डालकर आरक्षक का शव बरामद किया। आरक्षक की मौत से परिवार सदमे में हैं।

जानकारी के अनुसार बासेन निवासी प्रदीप बड़ा (36 वर्ष) बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी में पदस्थ था। वह अवकाश में घर आया था और अपने साथी पतरस के साथ गुरुवार 13 जनवरी की दोपहर उलिया बांध में पनडुब्बी पक्षी पकड़ने गया था। बांध में पानी अधिक होने का वह अनुमान नहीं लगाया पाया और गहाई में डूब गया। उसका दोस्त पानी से बाहर आ गया। काफी देर तक प्रदीप के वापस नहीं लौटने पर पतरस ने उसके परिजनों के साथ ही पस्ता पुलिस को सूचना दी। परिजनों, ग्रामीणों के साथ ही पस्ता पुलिस भी मौके पर पहुंची व स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे आरक्षक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पस्ता पुलिस ने दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम अंबिकापुर से और बलरामपुर से गोताखोरों को बुलाकर आरक्षक की खोजबीन शुरू कर दी थी। लगातार चार दिनों की तलाश के बाद भी आरक्षक का शव बरामद नहीं हो पाया था। आखिरकार पांचवें दिन आज 3:00 बजे तातापानी से आए बंगाली मछुआरों और एसडीआरएफ अंबिकापुर और बलरामपुर के द्वारा जाल की मदद से आरक्षक के शव को बरामद कर पानी से बाहर निकल लिया गया। पस्ता पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द किया है।

error: Content is protected !!