Big newsDistric Kabirdham

CG : समिति प्रबंधक का कारनामा… 12 गांव के 100 से अधिक किसानों का 80 लाख रुपए से ज्यादा का किया गबन…

इम्पैक्ट डेस्क.

कबीरधाम. लोहरा ब्लॉक सेवा सहकारी समिति रणजीत पुर में किसानों से 80 लाख रुपये से ज्यादा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी कोई और नहीं समिति प्रबंधक ने की हैं. बीते साल का ऋण किसानों ने समिति में जमा कर दिया था, लेकिन प्रबंधक के द्वारा राशि बैंक में जमा नहीं कराया गया है. खुद ही उस पैसे को गबन कर लिया है. चालू खरीफ सीजन में किसानों को खाद बीज व रुपये की जरूरत पड़ने पर किसान केसीसी लोन के लिए बैंक पहुँचे तब मामले का खुलासा हुआ कि किसानों को बीते साल का ऋण बाकी है. रिकॉर्ड जाँच करने पर पता चला कि बीते साल की राशि काटी ही नहीं गई है, जबकि किसानों को समिति प्रबंधक के द्वारा रशीद भी दी गई है.

जिसे किसान अपने पास रखे हुए हैं. यही नही किसानों के ऋण पुस्तिका में नील भी लिखा हुआ है. 12 गांव के 100 से अधिक किसानों का राशि प्रबंधक के द्वारा गबन कर लिया गया है. 30 हजार से लेकर 5 लाख तक के राशि का गबन हुआ है. समिति प्रबंधक के करतूत से किसान परेशान है. वही बीते साल की राशि जमा करने के बाद भी किसानों का खेत बैंक में गिरवी है. साथ ही केसीसी लोन भी नहीं मिल रहा है. 3 साल पहले में लोहरा ब्लॉक के कुरवा सेवा समिति में किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया था जिसमे किसानों के नाम पर खाद को बेचने जिसकी शिकायत होने पर जाँच हुई लेकिन अब तक कार्यवाही नही हुई, जबकि जाँच में फर्जीवाड़ा सही पाया गया।

error: Content is protected !!