District SukmaNaxal

CG : मिनपा हमले में शामिल कुख्यात नक्सली का आत्मसमर्पण… 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक कुख्यात नक्सली आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली का मिनपा हमले में हाथ हो सकता है। दरअसल, 2020 में मिनपा हमले में 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सली संगठन के बटालियन नंबर-1 का हिस्सा रहे दुधि भीमा ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी ने कहा कि नक्सली सीआरपीएफ की रेंज फील्ड टीम (आरएफटी) के कर्मियों के संपर्क में आया था। जवानों ने उसे मुख्यधारा में शामिल होने और सामान्य जीवन जीने के लिए समझाया। भीमा सुकमा के चिंतागुफा इलाके का मूल निवासी है। वह पिछले सात वर्षों से प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ा था।

SP शर्मा ने कहा कि भीमा पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये दिए गए। उसे आगे पुनर्वास नीति के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!