Crime

CG : जमीन विवाद में रिश्ते तार-तार : छोटे ने की बड़े भाई व भाभी की हत्या, थाने पहुंचा आरोपी, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिलासपुर जिले में जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई दो किशोरी व आरोपी की पत्नी को भी चोटें आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई और भाभी की हत्या कर आरोपी थाने में शिकायत करने पहुंचा था। इस बीच पड़ोसियों ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों को थाने में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला और उसके पति के शव को पीएम के लिए मरच्युरी भिजवाया है। मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के जरहाभाठा निवासी ओमप्रकाश गढ़ेवाल (40 वर्ष) आटो चलाता है। उनकी 7 एकड़ पैतृक जमीन सकरी क्षेत्र के सैदा और पांड़ गांव में है। जमीन बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह ओमप्रकाश के बड़े भाई दीपक गढ़ेवाल (42 वर्ष) कुछ लोगों को लेकर सैदा गया था। वह जमीन को दिखाकर बेचने की फिराक में था। ओमप्रकाश को इसकी जानकारी हुई तो वह खेत पहुंच गया। वहां दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गया। शिकायत करने दीपक सकरी थाने पहुंच गया। दीपक को थाने में देखकर ओमप्रकाश अपने घर लौट आया। 

दो किशोरी भी हमले में घायल
थाने से शाम 5 बजे दीपक घर लौट आया और उसने ओमप्रकाश के आटो में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने ओमप्रकाश पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से हमला कर दिया। इधर ओमप्रकाश ने दीपक पर राड से हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया उसने कुल्हाड़ी लूटकर दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दीपक की पत्नी पुष्पा और बेटियां हर्षिता व रोशनी बीच-बचाव करने आईं। ओमप्रकाश ने पुष्पा पर भी टंगिया से हमला कर दिया। हमले में किशोरी हर्षिता और रोशनी भी घायल हो गईं, जबकि दीपक और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। 

हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी
हमले के बाद आरोपित ओमप्रकाश अपनी शिकायत लेकर थाने फिर पहुंच गया। इस बीच पड़ोसियों ने हत्या की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने थाने में ही ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मरच्युरी भिजवाया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दीपक और उसकी पत्नी संगीता गढ़ेवाल व 2 नाबालिग बेटियों को हिरासत में लिया है। आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। बीच रास्ते हुए इस खूनी संघर्ष ने मोहल्ले को लोगों को दहशत में डाल दिया। 

जमीन में 4 लोगों का हिस्सा 
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि ओमप्रकाश और दीपक मिलकर किराना की दुकान चलाते हैं। दीपक आए दिन नशा करके विवाद करता था। उसने विवाद करके दुकान पर कब्जा कर लिया। दुकान छूटने के बाद ओमप्रकाश आटो चलाकर अपना गुजारा करता था। इसके बाद भी दीपक उससे आए दिन जमीन को लेकर विवाद करता था। एएसपी ने बताया कि मृतक दीपक के 4 भाई है। सबसे बड़ा त्रिलोकी है। उसकी शादी नहीं हुई है। वह आए दिन नशा करता है। ओमप्रकाश और दीपक ही उसे खाना देते थे। वहीं एक भाई सुग्रीव की मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी और 3 बेटियां पास में ही रहती हैं। जमीन में उनका भी हिस्सा है। विवाद के कारण वे जमीन को लेकर किसी से बात नहीं करते थे। 

error: Content is protected !!