District Kanker

CG : नक्सल पीड़ित परिवार का दबंगों द्वारा हुक्का पानी बंद मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज…

इम्पैक्ट डेस्क.

कांकेर के धुर नक्सल प्रभावित विकासपल्ली पंचायत के पीवी 105 गांव में दबंगो ने नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाने का मामला सामने आया था। दबंगों ने पीड़ित परिवार से बात करने या उनसे किसी भी तरह का लेन देन करने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने का भी तुगलकी फरमान जारी किया था। जिससे नक्सल पीड़ित परिवार दो दिनों से घर मे कैद होने को मजबूर था। पीड़िता ने मामले की शिकायत कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से की थी। पूरे मामले में कांकेर एसपी ने संज्ञान लेते हुए गांव के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

बांदे थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि बांदे थानाअंतर्गत विकासपल्ली पंचायत अंतर्गत पीवी 105 की रहने वाली सुषमा हालदार ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गांव के कुछ लोग उनके और परिवार के साथ मारपीट करते हैं, डर का माहौल पैदा कर रहे हैं, हुक्कापानी बंद करने की बात सामने आई थी। रिपोर्ट के आधार पर पीवी 105 के रहने वाले कमलेश राय, हरदीप विश्वास, श्रीवास बानिक, रण मडंल, सुकु विश्वास, गोपाल विश्वास के खिलाफ विभिन्न सात धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दिया है, आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्तर में होंगे।

error: Content is protected !!