Breaking News

CG : सुबह 5 बजे से रायपुर–कोरबा के उद्योगपतियों समेत कई जगहों पर आयकर ने दी दबिश… कार्रवाई जारी…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग ने एक साथ कई जगहों में दबिश दी है। सुबह 5 बजे से ही टीम घर में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार रायपुर, कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है। रायपुर में रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर पर छापा मारा है। बता दें कि रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक है।

इसके अलावा शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी ने की छापामार कार्रवाई जारी है। वहीं कॉलोनी में अन्य लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।

इधर कोरबा में IT की टीम कार्रवाई कर रही है। यहां दर्री रोड़ स्थित व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर में छापा पड़ा है। जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग गाड़ियों में अफसर की टीम पहुंची थी। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है।

error: Content is protected !!