Big news

CG : शिक्षक भर्ती घोटाले में जनपद सीईओ गिरफ्तार… फर्जी डिग्री से कई लोगों को नौकरी लगाने का है आरोप… कई शिक्षाकर्मी भी गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.

धमतरी। फर्जी डिग्री मामले में मगरलोड के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाकांत तिवारी को धमतरी पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है. कमलाकांत तिवारी को सोमवार तड़के तड़के तीन बजे उनके गृह गांव से पकड़ा गया. इस गिरफ्तारी के बाद जांच कमेटी के सदस्यों में हड़कंप मच गया है।

ज्ञात हो कि यह मामला 2007 का है। शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती तत्कालीन जनपद पंचायत मगरलोड में की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति पर स्क्रूटनी और भारी अनियमितताओं का आरोप भी लगा था. आरोप यह भी था कि फर्जी डिग्री के जरिए कई लोगों को शिक्षाकर्मियों के पद पर नौकरी दी गई।

आरटीआई कृष्ण कुमार साहू की रिपोर्ट पर 2011 में मगरलोड थाने में अलग-अलग अपराध संख्या 117 और 123 दर्ज किए गए थे। फर्जी डिग्री मामले में उस समय तैनात कई शिक्षाकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जांच कमेटी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद आरटीआई कृष्णा साहू ने सीआईडी से शिकायत की। लंबी जांच के बाद सीआईडी ने पूर्व में एसपी प्रशांत ठाकुर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. एसपी ने मगरलोड थाना प्रभारी व एसडीओपी को आरोपी तत्कालीन सीईओ कमलाकांत तिवारी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. धमतरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमलाकांत तिवारी को भिलाई से गिरफ्तार किया है

error: Content is protected !!