State News

CG : 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन…

इम्पैक्ट डेस्क.

जिले के मनेन्द्रगढ़ में सैंकडों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी 6 सुत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसमें मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रो के कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजुद रहे। आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पुरे प्रदेश में 46 हजार 6 सौ 60 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं साथ ही 5 हजार 8 सौ 14 मिनी आंगनबाड़ी हैं। इन आंगनबाड़ी केंन्द्रो में लगभग 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कार्यरत हैं।

ज्योति पाठक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि शासन द्वारा सौंपे गये हर एक कार्य को आंगनबाड़ी केंन्द्रो में कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा इमानदारी से निर्वहन किया जा रहा है परंतु समय, श्रम और वर्तमान महंगाई के अनुरूप जो मानदेय और सुविधाएं दी जा रही है वह बहुत कम है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ शासन के सामने अपनी मांगों को रखते हुये कहा की शिक्षा कर्मियो की तरह शासकीय कर्मचारी घोषित करना, पेंशन योजना, 25 वर्ष का बंधन मुक्त जैसे मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि शासन द्वारा हमारी जायज मांगों पर जल्दी ही विचार करके हमारी मांगो को पूरा नही किया जायेगा तो आने वाले समय मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!