State News

IAS अमित कटारिया भारत सरकार में ज्वाइंट सिकरेट्री ग्रामीण विकास बनाए गए, केंद्र में छत्तीसगढ़ के ज्वाइंट सिकरेट्री की संख्या अब 7 हुई…

2004 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अमित कटारिया को भारत सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री ग्रामीण विकास बनाया है। छह महीने पहले वे ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पेनल हुए थे। अब सरकार ने उन्हें पोस्टिंग दे दी है।
कटारिया इससे पहले अरबन एडमिनिस्ट्रेशन में डायरेक्टर थे। वे कवर्धा, रायगढ़, जगदलपुर जैसे कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। रायपुर नगर निगम कमिश्नर और आरडीए सीईओ की पोस्टिंग कर चुके हैं।
कटारिया उस समय नेशनल मीडिया में सुर्खियों में आए थे, जब जगदलपुर कलेक्टर रहते उन्होंने कलरफुल ड्रेस और गॉगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी की थी। तब राज्य सरकार ने उन्हें नोटिस थमा दी थी। लेकिन, बाद में इसे इश्यू न बनाते हुए मामला खतम कर दिया गया।
अमित इसके बाद सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए। पोस्टिंग भी वहां उन्हें अच्छी मिली। नगरीय प्रशासन में वे डायरेक्टर थे। बहरहाल, अमित को मिलाकर अब भारत सरकार में छत्तीसगढ़ कैडर के ज्वाइंट सिकरेट्री की संख्या सात हो गई है। वरना, पहले इक्का-दुक्का ज्वाइंट सिकरेट्री होते थे। फिलहाल, विकास शील, निधि छिब्बर, रीचा शर्मा, सुबोध सिंह, सोनमणि बोरा, रोहित यादव और अमित कटारिया ज्वाइंट सिकरेट्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!