Crime

CG : CAF जवान ने पत्नी की हत्या कर नदी में फेंक दिया था शव… जुर्म छुपाने के लिए FIR, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.


छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान ने पत्नी की हत्या कर उसका शव मैनपाट मछली नदी में फेंक दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बल के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएएफ का जवान सुकमा की 18वीं बटालियन में तैनात था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये मामला सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वर थाने का है। यहां 2 मार्च को सीएएफ के जवान ने पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद मामले को दूसरा मोड़ देने के लिए छह मार्च को जवान ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पत्नी की हत्या में जवान का ही हाथ है। पुलिस ने बताया कि जवान ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव मैनपाट मछली नदी कंक्रीट घाट पर फेंक दिया था।

सीएएफ जवान गिरफ्तार
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में यह बात सामने आई कि सीएएफ के जवान ने ही पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि जवान ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव नदी के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जवान को गिरफ्तार भी कर लिया है।

एसडीओपी सीतापुर धुर्वेश ने कहा, “जांच के दौरान, यह पाया गया कि सीएएफ जवान ने 2 मार्च को अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को मैनपाट मछली नदी के कंक्रीट घाट में फेंक दिया। शव बरामद होने के बाद सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।” एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!