District RaipurState News

CG : ओमिक्रॉन खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले लोगों पर स्वास्थ विभाग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई… 80 से ज्यादा लोगों ने बंद किया मोबाइल…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। अलग-अलग देशों की यात्रा कर रायपुर लौटे 80 से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। जिससे उनकी ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है।

वहीं अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के​ लिए स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी के खिलाफ संबांधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है ​कि नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट होना जरूरी हैं लेकिन मोबाइल बंद कर अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।

बता दें कि रायपुर में करीब 540 लोग विदेशों से यात्रा कर लौटे हैं। इनमें से अब तक 370 लोगों की जांच हुई। वहीं राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसके अलावा 80 से 90 लोग ऐसे हैं जो अब अपना मोबाइल नंबर बंद हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

error: Content is protected !!