Big newsNational News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : 156 देशों के नागरिकों के लिए ई-पर्यटक वीजा बहाल… मार्च 2020 से था निलंबित…

इंपैक्ट डेस्क.

भारत सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि इस वीजा को मार्च 2020 में निलंबित कर दिया गया था। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि (10 वर्ष) का नियमित पर्यटक वीजा भी बहाल किया गया है। 

error: Content is protected !!