BusinessDistrict Bastar (Jagdalpur)State News

सीमेंट, स्टील महंगा बिल्डर्स एसोसिएशन ने दिया धरना… निर्माण सामग्री दर नियंत्रित करने की मांग की…

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

सीमेंट, स्टील महंगा होने से निर्माण परियोजनाओं पर पड़ रहा है असर, रेट कम करने की मांग को लेकर दिया धरना बिल्डर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने
धरना प्रदर्शन करते हुए बिल्डर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा बिना वजह बढ़ाए गए हैं दाम

जगदलपुर – बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े जगदलपुर के बिल्डर्स ने भवन निर्माण सामग्री घटाने की मांग को शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरे बस्तर में एक दिन काम काज बंद रखा गया था।

एसोसिएशन के अनुसार सितंबर-20 से जनवरी-21 के बीच इस्‍पात, सीमेंट, डामर व डीजल की कीमतें 20 से 73 फीसद तक बढ़ गई है। ऐसे में बस्तर जिले व आसपास के 50 से अधिक बड़े प्रोजेक्‍ट्स पर असर पड़ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के सामने बार-बार मांग उठाने के बावजूद कीमतें नहीं घटी हैं। इससे प्रोजेक्ट की लागत बढ़ गई है। इसलिए ठेकेदारों द्वारा एक दिन काम बंद किया गया है।

एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल बाफना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भारत समेत पूरे विश्व में आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थीं। लॉकडाउन हटने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने निर्माण उद्योगों की गतिविधियों को चालू करने पर पूरा ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया था, लेकिन निर्माण उद्योग में उपयोगी सामग्रियों की कीमतें पिछले छह महीने में बेहिसाब तरीके से बढ़ रही हैं। इससे बिल्डर प्रभावित हो रहे हैं।

चेयरमेन ने कहा कि प्रोजेक्ट लॉकडाउन से पहले के हैं। इस कारण नुकसान हो रहा है। ऊपर से बैंकों की वसूली, पेनल्टी भी हो रही है। फिर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो लंबे समय के लिए काम बंद रखने का निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन से चार महीने में निर्माण सामग्रियों सीमेंट, स्टील व अन्य सामग्रियों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि इनके मूल्य के कारकों में अब तक किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

यह मूल्य वृद्धि बनावटी है । इसके कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। इस मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है ।

एसोसिएशन के शंकर लाल गुप्ता , तनय चाैधरी , एन आर पराशर आदि ने बताया कि बस्तर संभाग के समेत आसपास के क्षेत्रों में इस समय सड़क से लेकर भवन और50 से अधिक विकास परियोजनाएं चल रहे हैं। महंगाई के कारण सभी पर असर पड़ा है।

50करोड़ रुपए से अधिक की लागत के प्रोजेक्‍ट्स प्रभावित हो रहे हैं। रेट में कमी नहीं होने से इसका सबसे अधिक असर भवनों के और सड़क निर्माण पर पड़ेगा।

सितंबर-20 से जनवरी-21 के मध्‍य इतनी बढ़ी कीमतें (फीसदी में)
स्टील- 40
सीमेंट- 23
डामर – 50
डीजल- 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!