District BeejapurImpact Original

मेरिट लिस्ट को दरकिनार कर अपात्रों को नौकरी… सीएमएचओ पर रूपए लेन-देन का आरोप… स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संभागायुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने बीजापुर सीएमएचओ डॉ सुनील भारती के विरूद्ध सीधी भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में संघ की ओर से एक ज्ञापन उन्होंने बस्तर संभागायुक्त कोसौंपा है। जिसमें सीएमएचओ डॉ गुप्ता पर विभाग अंतर्गत विभिन्न पदो ंके विरूद्धसंपादित भर्ती प्रक्रिया में पैसों का लेन-देन कर अनियमितता बरतने का आरोप है। टार्जन गुप्ता के मुताबिक संभागायुक्त द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई की बात कही गई है। उनका कहना है कि डॉ सुनील ने हाल ही में सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया है।

ज्वाइनिंग देते ही सीएमएचओ द्वारा सीधी भर्तियों में कुछ अभ्यर्थियों से आर्थिक लेन-देन कर नियमाविरूद्ध भर्ती की गई। टार्जन गुप्ता के अनुसार जिन अभ्यर्थियों का नाम योग्यता केआधार पर मेरिट में था, उन्हें दरकिनार किया गया है, जिसे कतई बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई ना होने और पात्र उम्मीदवारों को न्याय ना मिलने की अवस्था में वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे। उनका दावा है कि भर्ती में बरती गई अनियमितता को उजागर करने सभी तथ्य और जरूरी दस्तावेज उनके पास है, जिसे देखने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

error: Content is protected !!