National News

जहांगीरपुरी में फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यथास्थिति रहेगी बरकरार, दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई… कपिल सिब्बल की दलील– अतिक्रमण हटाने की आड़ में बनाया जा रहा समुदाय को निशाना…

इंपैक्ट डेस्क.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण पर कम से कम दो हफ्ते के लिए रोक लग गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद यथास्थिति को बरकरार रखने को कहा है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को हलफनामा दायर करने को कहा है। एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया गया है। जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच ने देशभर में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया। 

कपिल सिब्बल बोले- अतिक्रमण हटाने की आड़ में बनाया जा रहा समुदाय को निशाना
कपिल सिब्बल ने भी मामले में दलील रखते हुए कहा कि, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पूरे देश की समस्या है। लेकिन इसकी आड़ में एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा कि अगर मुसलमान शांत नहीं हुए तो कोई रियायत नहीं दी जाएगी। कोर्ट को यह संदेश देना चाहिए कि यहां कानून का शासन है।

error: Content is protected !!