Breaking NewsMadhya Pradesh

लोकसभा चुनाव के लिए रिवर्स टाइम टेबल पर काम करेगी भाजपा

भोपाल

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा रिवर्स टाइम टेबल पर काम करेगी। यह रिवर्स टाइम टेबल केंद्रीय संगठन बनाकर प्रदेश संगठन को देने वाली है। इस के जरिए लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रदेश में की जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य बड़े नेताओं के दौरे 28 जनवरी से प्रदेश में शुरू होंगे। जो क्लस्टरों की बैठक करेंगे।

दिल्ली में मंगलवार को क्लस्टर प्रभारियों की हुई बैठक में ही रिवर्स टाइम टेबल पर काम करने के निर्देश पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे पहले कार्यकर्ताओं को बूथ और शक्ति केंद्रों को मजबूत करें। इसके लिए रिवर्स समय सारणी के हिसाब से काम करना होगा। इसके लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में हुई मतगणना से 17 जनवरी तक के काम का रिवर्स टाइम टेबल बनाया जा रहा है, प्रदेश भाजपा इसे लेकर आगे की रणनीति बनाएगी। ऐसे सीट जहां पर पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है उसे लेकर अलग से विशेष नीति बनाई जाएगी। कुछ कमजोर सीटों पर बूथ स्तर तक विशेष रणनीति बनाई जाएगी। नव मतदाता संपर्क, गांव चलों, लाभार्थी संपर्क, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, युवा, महिला सहित सभी वर्गो से संपर्क के अलग-अलग अभियान भी रिवर्स टाइम टेबल में चलाए जाएंगें।

नव मतदाताओं पर फोकस
दिल्ली में हुई बैठक के बाद भाजपा को फोकस बूथों पर भी रहेगा। इस बैठक में सभी को टारगेट दिया गया है कि वे ए कैटेगरी की सीटों को ए प्लस और बी  कैटेगरी की सीटों को ए कैटेगरी में बदलने का प्रयास करें। साथ ही नए मतदाता और केंद्र एवं प्रदेश की सरकार के लाभार्थियों पर फोकस होगा।

error: Content is protected !!