District Raipur

रायपुर में 24 अगस्त को 1 लाख युवाओं के साथ विरोध प्रदर्शन की तैयारी में BJP… कलेक्टर भूरे बोले- संगठन कोई भी हो, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई…

इम्पैक्ट डेस्क.

भाजपा की विरोध प्रदर्शन के तैयारी की खबरों के बीच अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है । कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने अफसरों से कह दिया है कि संगठन कोई भी हो नियम तोड़ा तो कार्रवाई जरूर होगी। इसके लिए कलेक्टर ने SSP प्रशांत अग्रवाल, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अफसरों के साथ बैठक करके रणनीति तय कर ली है। दूसरी तरफ भाजपा विरोध प्रदर्शन को जोरदार बनाने में लगी है। 24 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने के तैयारी में है। भाजपा का टारगेट है रायपुर शहर में एक लाख युवाओं को जुटाना। बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, नशाखोरी, बेरोजगारी भत्ता जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन होगा।

मगर अब प्रशासन ने इस तरह के कार्यक्रम को लेकर सख्ती बढ़ाने का एलान किया है। इस मामले पर भाजपा और रायपुर जिला प्रशासन के बीच खींचतान होती नजारा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने जब इस विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की थी तब प्रदेश अध्यक्ष थे विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष थे धरम लाल कौशिक। यह दोनों ही पदाधिकारी अब बदले जा चुके हैं। अरुण साव अब प्रदेश अध्यक्ष हैं नए नेता प्रतिपक्ष बने हैं नारायण सिंह चंदेल। दोनों की नई टीम पर विरोध प्रदर्शन को प्रभावी बनाने का अहम जिम्मा है। इस कार्यक्रम के ठीक चार दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंच रहे हैं और उनके बाद केंद्र गृहमंत्री अमित शाह।

बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया जोर

भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की बैठकों में बृजमोहन अग्रवाल पूरी तरह से जोर लगा रहे हैं। युवाओं के मुद्दे पर इस प्रदर्शन में लोगों को कनेक्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा युवाओं में जो गुस्सा है वह जल्द ही सड़कों पर नजर आएगा।

error: Content is protected !!