District Beejapur

भाजपा जिलाध्यक्ष का आरोप- कांग्रेस रोजगार देने में नाकाम, मनरेगा में भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा… रोजगार की आस में सीमांत राज्यों में आदिवासियों का पलायन बदस्तूर जारी…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। रोजगार की तलाश में जिले से मजदूरों के पलायन पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर तंज कसा है। मुदलियार का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के लिए हाहाकार की स्थिति है। रोजगार के अभाव में मजदूर गांव छोड़कर पड़ोसी राज्यों में पलायन करने को मजबूर है। रोजाना अंतरराज्यीय बसों, सवारी वाहनों में बैठकर ग्रामीण रोजगार की आस में पलायन कर रहे हैं, बावजूद स्थानीय विधायक बेफिक्र है। मुदलियार का आरेाप है कि गांवों में रोजगार देने रोजगार गारंटी कानून पर सत्तापक्ष के लोग हावी है। मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, वे सत्तापक्ष के नेताओं द्वारा कराए जा रहे हैं। जिनमें मूल हितग्राहियों से उनका हक छीनकर तमाम कार्य मशीनों से कराए जा रहे हैं।

इस पर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही विधायक को पलायन कर रहे ग्रामीणांे की चिंता। जबकि भाजपा पलायन जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर कई मर्तबा प्रशासन का ध्यानाकर्षण करा चुकी है, बावजूद ढाक के तीन पात की तर्ज पर प्रशासन-विधायक इस पर कार्रवाई के बजाए खामोश है। गौरतलब है कि इस समय देश कोविड के तीसरे खतरे से जूझ रहा है। जो ग्रामीण पलायन कर रहे हैं उन पर कोरोना का संकट भी मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन उन्हें रोजगार और कोरोना से बचाव, दोनों में असमर्थ साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!