Big newscorona pendemicNational News

बड़ी खबर : इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट… 179 यात्रियों में से 125 संक्रमित…

इंपेक्ट डेस्क.

पंजाब में कोरोना की रफ्तार खतरनाक तेजी धारण कर चुकी है। गुरुवार को इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की उड़ान से आए 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए।   हवाई अड्डा निदेशक वीके सेठ ने यह जानकारी दी। 

पंजाब में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.95 प्रतिशत पहुंच गई है। सक्रिय मामले भी 4434 दर्ज किए गए हैं। पटियाला, मोहाली और पठानकोट जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। अब तक 16905814 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 608723 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। 16657 संक्रमितों की अब तक सूबे में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रोज लिए जाने वाले नमूनों की संख्या बढ़ाकर 23 हजार से अधिक कर दी है। इससे पहले औसतन विभाग की ओर से 15 से 17 हजार नमूने ही लिए जा रहे थे।

error: Content is protected !!