Big newsDistrict Surajpur

CM भूपेश की बड़ी कार्यवाही : लोगों से शिकायत मिलने पर हटाए गए जिला पंचायत के CEO राहुल देव… लीना कोसम को मिली जिम्मेदारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

सूरजपुर. सीएम भूपेश बघेल इन दिनों भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। वहीं लोगों की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर सीएम भूपेश ने एक बड़ी कार्रवाई की है। लोगों की शिकायत मिलने पर सीएम भूपेश जिला पंचायत के सीईओ राहुल देव को हटाने का निर्देश दिए थे। सीएम भूपेश के सूरजपुर से टेकऑफ होते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वहीं अब उनके स्थान पर लीना कोसम को सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है।

दरअसल, कल सीएम भूपेश ने सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में जन चौपाल लगाया था। इस दौरान कई लोगों ने सीईओ राहुल देव पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद सीएम भूपेश ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही जांच प्रभावित न हो इसके लिए उनके तबादले के भी आदेश दिए थे। अब सीएम के टेकऑफ होते ही सामान्य प्रशासन ने उनका तबादला आदेश जारी कर दिया है। उन्हें अब जांजगीर-चांपा जिले में अपर कलेक्टर बनाया गया है।

सीएम भूपेश ने प्रेस कांफ्रेस कर कही ये बात

इससे पहले सीएम बघेल ने सूरजपुर में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिकांश अधिकारी अच्छे काम रहे हैं। कहीं-कहीं पर लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही है, वहां-वहां सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा के वितरण में वास्तविक हितग्राही को लाभ मिले, अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। पेयजल संकट पर नरवा योजना का लाभ दिख रहा है। नरवा प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो होना चाहिए वहीं हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो।

error: Content is protected !!