RaipurState News

बस्तर एसआई पर ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसाने व उगाही का आरोप, विधायक लखेश्वर बघेल ने एसपी और आईजी को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर.

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बस्तर थाना में पदस्थ एसआई के द्वारा गांव के ग्रामीणों को डराने धमकाने से लेकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के साथ ही पैसा उगाही की जा रही है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बस्तर विधायक को दी। जिसके बाद विधायक ने बस्तर रेंज आईजी से लेकर बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें एसआई को थाने से हटाने की बात कही है। अगर एसआई को नहीं हटाया जाता है तो 27 मई को बस्तर थाना का घेराव किया जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि बस्तर थाना में पदस्थ एसआई विश्वराज सिंह सोलंकी के द्वारा बस्तर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को डराने धमकाने से लेकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के साथ ही पैसा उगाही करने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा एसआई को बस्तर, बकावंड क्षेत्र से बाहर भेजा जाए। इस पत्र को देने के बाद भी अबतक एसआई के खिलाफ किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन सभी मामलों को देखते हुए 27 मई को बस्तर थाना का घेराव करने की बात कहते हुए पत्र जारी किया गया।

error: Content is protected !!