D-Bastar Division

बस्तर सांसद दीपक बैज लॉक डाउन 4 के दूसरे दिन दन्तेवाड़ा पहुँचे, किया रोजगार गारंटी कार्यो का निरीक्षण…

इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।

बस्तर सांसद दीपक बैज लॉक डाउन 4.0 के दूसरे दिन दन्तेवाड़ा पहुँचे और यहां विकास कार्यों का जायजा लिया। विशेषकर जिले में चल रहे रोजगार गारंटी कार्यो का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से हाल—चाल जानने की कोशिश की।

विधायक देवती महेन्द्र कर्मा के साथ पोंदुम एवम मतेनार पहुँच रोजगार गारन्टी योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ बाहर से रहे मजदूरों के लिए बनाये गए कोरंटिन केंद्रों का भी दौरा कर उनका हाल चाल जाना और सरकारी ब्यास्थाओं की जानकारी ली।

सर्किट हाउस में इम्पैक्ट से चर्चा में बताया कि सरकारी योजनाओं को धीरे धीरे पटरी पर लाने के उद्देश्य से जिलेवार दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजापुर और दन्तेवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रोजगारपरक कार्यो का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा हर गाँवो में रोजगार गारन्टी योजना के तहत काम खोले गये हैं। कोरोना वायरस की गम्भीरता और उसके रोकथाम को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री बैज ने कहा कि अप्रवासी मजदूरों के लिये जगह जगह कोरंटिन सेंटर बनाये गए हैं।मजदूरों के खाने पीने की समुचित ब्यवस्था की गई।

जनता को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझाया जा रहा है। वे खुद प्रशासन से परमिशन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। आगामी दिनों में वे कोंडागांव, नारायणपुर एवम सुकमा जिले का भी दौरा करेंगे। इस दौरान विधायक देवती कर्मा एवम कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!