RaipurState News

चेंबर ऑफ कॉमर्स और रक्षा उत्पादन विभाग के संयुक्त तत्ववाधान में आज जागरुकता कार्यक्रम

रायपुर

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज 7 मार्च 2024 को सुबह 11 से रायपुर स्थित होटल हयात में एक दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर सृजित करने हेतु कार्यशाला रखी गई है।

छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने यह जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से भारत चेंबर एवं रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। एमएसएमई को देश की रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में उद्यम करने और तेजी से बढ़ते रक्षा निर्यात बाजार में अपना योगदान बढ़ाने संबंधित उद्यमियों को जानकारियां प्रदान की जाएगी ताकि लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए एक नवीन मंच प्राप्त हो सके तथा यह उद्योग और तीव्र गति से स्वयं की उत्कृष्ट की ओर बढ़े।

error: Content is protected !!