Big newsNational News

राहुल गांधी पर हमले की कोशिश : लुधियाना में कांग्रेस नेता पर युवकों ने फेंका झंडा, चन्नी और सिद्धू भी थे मौजूद…

इंपैक्ट डेस्क.

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध मामले पर उठे विवाद के बाद रविवार को एक बार फिर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। रविवार को हलवारा से लुधियाना जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक युवक ने झंडा फेंक कर मारा। 

राहुल गांधी रविवार को लुधियाना में कांग्रेस के अगले सीएम चेहरे का एलान करने पहुंचे हैं। वे दोपहर साढ़े 12बजे हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व प्रधान सुनील जाखड़, पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह बोपाराय, मंत्री भारत भूषण आशु, रायकोट से पार्टी प्रत्याशी कामिल अमर सिंह बोपाराय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल का काफिला लुधियाना के लिए रवाना हुआ।

इसी दौरान जब राहुल का काफिला हर्षिला रिजॉर्ट के बाहर पहुंचा तो वहां कुछ युवक कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े थे। युवकों को देखकर कार की अगली सीट पर बैठे राहुल गांधी ने कार का शीशा नीचे किया तो एक युवक आगे बढ़ा और उसने हाथ में पकड़ा झंडा गोल कर राहुल गांधी पर फेंक दिया। राहुल ने बचने का प्रयास किया। उस समय कार में पिछली सीट पर नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी भी बैठे थे। 

पांच जनवरी को पीएम मोदी के काफिले के सामने आ गए थे प्रदर्शनकारी 

पीएम नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को फिरोजपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से निकले, लेकिन फिरोजपुर में प्यारेआणा गांव के पास रास्ता ब्लॉक होने के कारण वह करीब 20 मिनट फ्लाईओवर पर रुके रहे और फिर उनका काफिला लौट गया। इसके बाद उन्होंने अफसरों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया हूं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताया था। हालांकि सीएम चन्नी समेत पूरी कांग्रेस ने इस मामले में आक्रामक रवैया अपनाते हुए इसे पंजाब को बदनाम करने की साजिश बताया था

error: Content is protected !!