State News

विधानसभा अध्यक्ष ने नंदौरकला में 45 लाख रुपए से अधिक लागत के विभिन्न 6 बिस्तर वार्ड का किया लोकार्पण

जिले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहा है बेहतर कार्य – विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

जीवन में स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता देनी चाहिए, कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य है सराहनीय- सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 7 जून 2023

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ग्राम पंचायत नंदौरकला में 45 लाख रुपए से अधिक लागत के विभिन्न 6 बिस्तर वार्ड स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, वित्तीय वर्ष 2022 23 अंतर्गत ग्राम नंदौरकला में 9.17 लाख रुपए की लागत के 6 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण किया

इसी प्रकार उन्होंने ग्राम लवसरा, डेरागढ़, बस्ती बाराद्वार और सिंघनसरा में क्रमशः 9.17 लाख रुपए की लागत के 6 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि नवगठित जिला सक्ती बनने के बाद जिले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं। जिसका लाभ जिलेवासियों को मिल रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन में अपने स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता देनी चाहिए और कलेक्टर द्वारा जिले में गर्भवती माताओं के डिलीवरी सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जाने वाला कार्य अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्ती जिला बेहतर कार्य कर रहा है, यदि माता और जन्म लेने वाला बच्चा दोनों अगर स्वस्थ होंगे तो हमारा समाज भी स्वस्थ और सुंदर होगा। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने घर परिवार सहित अपने स्वयं के खानपान और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया क्योंकि स्वस्थ महिला से ही स्वस्थ परिवार का निर्माण होता है। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सक्ती जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन चौपाल आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस क्षेत्र में प्रसव के लिए आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जिले में सर्व शक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा प्रसव सुविधा सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। लोगों को शासकीय अस्पतालों में प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही अब 6 बिस्तर वार्ड के निर्माण होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में और वृद्धि होगी।

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को नई पहल कीट तथा शिशु वती एवं गर्भवती माताओं को सुरक्षित मातृत्व हाइजीन कीट का वितरण किया गया। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यूनिसेफ के श्री अभिषेक सिंह ( सोशयल बिहेवियर चेंजेस स्पेशलिस्ट ), श्वेता पटनायक (वाटर सैनिटाइजेशन हाइजीन स्पेशलिस्ट ) को सक्ती जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सुविधाओं के उन्नयन हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत जांजगीर चांपा अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राठौर, गुलजार सिंह, सूरज महन्त, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन, त्रिलोक चंद जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, महबूब खान, पिंटू ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर, एसडीएम पंकज डाहिरे, यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण शिविर का किया अवलोकन ग्राम नंदौरकला में 6 बिस्तर वार्ड के लोकार्पण अवसर पर जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसका अवलोकन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने किया। इस शिविर में मातृत्व स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, कुपोषण, टीकाकरण, एनीमिया और सिकलिंग का जांच किया गया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना राठौर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर समीर अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश बंजारे ने चिकित्सकीय जांच व परामर्श दिया।

error: Content is protected !!