Big newsGovernment

कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मोबाइल…

Impact desk.

कोविड के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्मियां अब स्मार्टफोन से लैस होंगी। दरअसल आज यानी मंगलवार को लोकभवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 लाख 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन बाटेंगे।

इतना ही नहीं नवजात बच्चों की वृद्धि का स्तर मापने के लिए प्रदेश के हर आंगनबाड़ी केंद्र को नवजात वृद्धि निगरानी यंत्र भी दिए जाएंगे। कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन देने के पीछे सरकार का प्रयास है कि आंगनबाड़ी कार्यक्रमों को और पारदर्शी बनाया जाए। साथ ही कहा जा रहा है कि स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद बच्चों के पुष्टाहार और देखभाल समेत आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा।

जिससे यह फायदा होगा कि डेटा रीयल टाइम अपडेट होगा और सरकार भी इस बात की खबर रख सकेंगी कि कहां पर कार्य किस स्थिति से किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के जरिए माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई जा सकेगी। बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में कुल 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सितंबर को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस का वितरण करेंगे।

इस कार्यक्रम में उन्नाव की लखनऊ की 10 कार्यकर्ताओं को सीएम योगी आदित्यनाथ स्मार्टफोन देंगे। हर महीने शत-प्रतिशत फिटिंग के बाद कार्यकर्ताओं को 1000 और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 700 सहायिकाओं को 300 रुपये की धनराशि इंसेंटिव के रूप में दिए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!