BeureucrateCG breakingcorona pendemic

अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए एम्बुलेंस के साथ ही अन्य वाहनों की व्यवस्था की जा सकेगी…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, डिस्चार्ज मरीज अस्पताल की अनुमति से स्वयं के वाहन से भी जा सकते हैं घर

रायपुर। कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीज अब एम्बुलेंस न होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए अन्य वाहन से घर जा सकेंगे। यदि मरीज स्वयं के वाहन से घर जाना चाहे तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था के लिए सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही रोज अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। शासन की जानकारी में यह बात आई है कि कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और डिस्चार्ज हो रहे मरीजों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस नहीं होने पर अलग से दूसरे वाहन की व्यवस्था प्रोटोकॉल का पालन करते हुए की जा सकती है। डिस्चार्ज मरीज अस्पताल से अनुमति लेकर स्वयं के वाहन से घर जाना चाहें तो वे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!