Big news

अलर्ट : Google ने प्ले-स्टोर से हटाए 43 मोबाइल एप… कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं ये ऐप, करें तुरंत डिलीट…

इम्पैक्ट डेस्क.

Google ने अपने प्ले-स्टोर से 43 ऐसे मोबाइल एप हटा दिए हैं जिनमें मैलवेयर या वायरस थे। इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। इन एप्स पर गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी के उल्लंघन का भी आरोप है। ये एप्स फोन की स्क्रीन बंद होने के बाद भी विज्ञापन दिखा रहे थे।

McAfee ने अपनी रिपोर्ट में इन एप्स के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीन बंद फोन पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है और यूजर्स को भी परेशानी होती है। इसके अलावा डाटा लीक का भी खतरा रहता है।
जिन 43 एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया गया है उनमें TV/DMB प्लेयर, Music डाउनलोडर और न्यूज एंड कैलेंडर एप्स शामिल हैं। अधिकतर एप्स मीडिया स्ट्रीमिंग हैं। इन एप्स पर फ्रॉड गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एप्स की मदद से यूजर के फोन को दूर बैठे भी कंट्रोल किया जा सकता था। ये एप्स लोगों के मैसेज पढ़ने और स्टोरेज को देखने में भी सक्षम थे। ये एप्स यूजर्स से दूसरे एप्स से पहले नोटिफिकेशन दिखाने के लिए भी रिक्वेस्ट करते थे। इन एप्स का इस्तेमाल बैंकिंग फ्रॉड के लिए हो सकता है।
बचने के लिए क्या करें?
यदि आपको लगता है कि आपके फोन की स्क्रीन किसी खास एप की वजह से बार-बार ऑन हो रही है तो सेटिंग चेक करें। संभव हो तो उस एप को डिलीट करें। इसके अलावा बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को भी बंद करें। इसका फायदा यह होगा कि स्क्रीन बंद होने के बाद कोई एप बैकग्राउंड में रन नहीं करेगा और आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी। इसके अलावा किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले प्ले-स्टोर पर उसका रिव्यू जरूर देखें।

error: Content is protected !!