Big news

मंदिरों में अब नहीं लगेंगी आरएसएस की शाखाएं!… त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर…

इम्पैक्ट डेस्क.

केरल में मंदिरों का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के मुताबिक उसके अंतर्गत आने वाली सभी मंदिरों में अब आरएसएस की शाखाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। सर्कुलर में कहा गया है कि अगर उसके तहत आने वाले मंदिरों में आरएसएस की गतिविधियां संचालित होती हैं तो उन मंदिरों के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी जारी हो चुका है सर्कुलर
त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने साल 2016 में  भी एक सर्कुलर जारी कर मंदिर परिसरों में आरएसएस के हथियारों के प्रशिक्षण पर भी रोक लगाई थी। बाद में 30 मार्च 2021 को फिर से सर्कुलर जारी कर सख्ती से आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही सर्कुलर में अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़कर मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए किए जाने पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि केरल में त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड करीब 1248 मंदिरों का रखरखाव और प्रबंधन करता है।

error: Content is protected !!