corona pendemic

‘कोविड-19’ के नए मामले सामने आने के बाद रात 10 बजे तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई है… और दो मरीजों की मौत होने बाद मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है…

  • न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 149 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई हैं और दो मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है।

देश में बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल्ली की तस्वीर पूरे देश के लिए परेशान करने वाली है। यहां लॉक डाउन के बाद बदले हुए हालात में हर कोई वापस लौटना चाह रहा है। लाखों लोग पलायन कर चुके हैं और हजारों कतार में हैं। इसमें कितने संक्रमित हैं या नहीं यह ईश्वर भी नहीं जान सकता। ये अब अपने—अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। भीड़ इतनी है कि पुलिस को भी संभालने में भारी परेशानी हो रही है। सोशल डिस्टेंस मैंटेन करने की हिदायद का कोई प्रभाव इस भीड़ पर पड़ता नहीं दिख रहा है।

महाराष्ट्र में 30, जम्मू कश्मीर में 13, कर्नाटक में 12, उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 9, गुजरात में 8, तेलंगाना व केरल में 6—6, मध्य प्रदेश में 5, तमिलनाडू में 4, पश्चिम बंगाल में 2, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व दमन व द्विप में 1—1 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनकी उम्र ज्यादा थी और उनका कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से संपर्क भी हुआ था।

तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। वहीं, तेलंगाना में महज एक दिन के अंदर कोविड-19 के 14 नए मामले आने के बाद यहां राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कई क्षेत्रों को ‘रेड जोन’ घोषित किया है। ‘रेड जोन’ में सभी लोगों को 14 दिनों तक घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।

केरल में खतरनाक कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित 69 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार (28 मार्च) को कोच्चि में मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है। कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को कोच्चि में कलमस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!