Crime

जोडातराई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

 

दंतेवाड़ा, 03 दिसम्बर .  पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कमल जीत पाटले (रापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना बारसूर जिला दन्‍तेवाड़ा के अपराध क्रमांक 22/2023 धारा-376,302,34 भादवि.के अज्ञात आरोपियो के पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु थाना बारसूर एवं थाना गीदम से टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पाये गये भौतिक साक्ष्य एवं साइबर डिटेल के आधार पर प्रकरण में आरोपी शिवराम मुरिया पिता सनकू मुरिया उम्र 21 वर्ष साकिन नागफनी जंगलपारा ,दयालू लेखामी पिता गुड्डी लेखामी उम्र 19 वर्ष साकिन नागफनी जंगलपारा जिला- दंतेवाड़ा (छ.ग.) की संलिप्तता पाए जाने पर दिनांक 02 दिसंबर को उक्त आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर ग्राम नागफनी से पकड़ा गया । आरोपियो से पूछताछ करने पर दिनांक घटना 21नवंबर को तड़के सुबह में मृतिका का घटनास्थल ग्राम जोडातराई बंडीपारा खेत मरान में बलात्कार कर मृतिका के सर पर पत्थर मारकर एवं नाक, मुंह,गला दबाकर हत्या करना कबूलने एवं साक्ष्य सबूत पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज दिनांक 03 दिसंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश चण्ड थाना प्रभारी थाना बारसूर, निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी थाना गीदम, उप निरीक्षक सुभाष पवार साइबर सेल दंतेवाड़ा एवं थाना स्टॉफ बारसूर,गीदम, एवं साइबर सेल दंतेवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!