State News

कांग्रेस के बड़े नेता को मोबाइल पर गालियां… आरोपियों को पकड़ने में नाकामी से पुलिस के खिलाफ दंतेवाड़ा बंद…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। दंतेवाड़ा/रायपुर।

आज दंतेवाड़ा शहर बंद है। वजह है वरिष्ठ आदिवासी कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के साथ मोबाइल पर गाली गलौच! बताया जा रहा है कि मंत्री कवासी लखमा के करीबी और कांग्रेस के नेता राजकुमार तामों ने दंतेवाड़ा पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें मोबाइल पर गालियां दी जा रही हैं। इसके बाद भी गालीबाजों ने अपनी हरकते बंद नहीं की। इस मामले में पुलिस ने एक—दो लोगों को पकड़ा और छोड़ दिया इसके बाद गालियां बंद होने की जगह और बढ़ गईं।

इस मामले को लेकर राजकुमार तामों ने शनिवार को दंतेवाड़ा के व्यापारियों से व्यक्तिगत स्तर पर निवेदन किया और अपने साथ हुई आप बीती की जानकारी देकर पुलिस के खिलाफ बंद की अपील की। आज सुबह से ही दंतेवाड़ा में सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

इस मामले को लेकर इम्पेक्ट ने राजकुमार तामो से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ’30 को गणेश विसर्जन के दौरान हो रहे हुड़दंग को लेकर समझाइश दी। इसके बाद दूसरे दिन से ही उन्हें मोबाइल पर गालियां दी जा रही हैं। गाली देने वाले स्वीपर हैं। पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने दो को पकड़ा और छोड़ दिया… इसके बाद गाली गलौच और बढ़ गया। अभी बीते 6 अक्टूबर को फिर कतियाररास भटपाल पुलिया के पास 7 को फिर गाली गलौच किया गया है। गाली देने वालों ने उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी तो जवाब में बचाव किया गया। इसके बाद टीआई और डीएसपी को काल रिकार्ड भेजा। फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।’

तामो ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों को कर्मा परिवार को संरक्षण है। इससे पहले 3 नंबर वार्ड पार्षद एन नागराज के साथ भी गाली गलौच किया गया। तामो ने बताया कि पुलिस को काल रिकार्ड दिया गया है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारियों के पास पहुंचा और समर्थन मांगा तो उन्होंने बंद कर दिया है।

इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय से चर्चा करने की कोशिश की गई तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

error: Content is protected !!