Big news

गौतम अदाणी और मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 25.1 अरब डॉलर घटी…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुनियाभर के शेयर बाजार में आई गिरावट में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार इस दौरान गौतम अदाणी और एलन मस्क की संपत्ति में एक ही दिन में करीब 25.1 अरब डॉलर की कमी आ गई है। अगर भारतीय रुपयों की बात करें तो यह रकम करीब 20,47,76,96,95,000 रुपये होगी।

अदाणी ने एक ही दिन में गंवा दिए 9.67 अरब डॉलर

अदाणी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों अदाणी पावर, अदाणी विल्मर, अदाणी इंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन और अदाणी गैस के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। इसका असर उनकी संपत्ति पर पड़ा और एक ही दिन में उन्होंने 9.67 अरब डॉलर गंवा दिए।  इस गिरावट के साथ ही गौतम अदाणी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार संपत्ति के मामले में बर्नाड अर्नाल्ट से पीछे हो गए हैं। इस इंडेक्स में अदाणी अब तीसरे नंबर से फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंए गए हैं। गौतम अदाणी की कुल संपत्ति अब लगभग 120 बिलियन डॉलर हो गई है। 

एलन मस्क की संपत्ति में 15.5 अरब डॉलर की गिरावट 

शेयरों की कीमतें लुढ़कने के कारण दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। उनकी संपत्ति में करीब 15.5 अरब डॉलर की कमी आई है। बता दें कि उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर मंगलवार को करीब 8.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार सोमवार को गौतम अदाणी और एलन मस्क सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वाले अरबपतियों की श्रेणी में शामिल रहे।

सोमवार के दिन अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान अदाणी की कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के शेयरों में करीब 7.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह करीब 3076 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पावर के शेयर 4.99 प्रतिशत की लोअर सर्किट के साथ 354.85 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावे, अदाणी विल्मर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 717.75 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी इंटरप्राइजेज 8.42 पर्सेंट टूटकर 3164.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पोर्ट 4.35 फीसदी टूटकर 784.95 और अदाणी ग्रीन एनर्जी 7.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2087.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!