Big newscricket

ICC Rankings : तीनों फॉर्मेट में भारत बना नंबर-1… रोहित शर्मा बने दुनिया के पहले ऐसे कप्तान…

इम्पैक्ट डेस्क.

टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया। 15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होते ही टीम इंडिया नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं। रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है। भारत एशिया की पहली ऐसी टीम है, जो एक समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पायदान पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है।

भारत ने टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि भारत के खाते में 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 106 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जबकि पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है। छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है, तो वहीं पाकिस्तान सातवें नंबर पर है।

आठवें नंबर पर श्रीलंका, 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि 10वें नंबर पर जिम्बाब्वे है। वनडे टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर, जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रम से दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

error: Content is protected !!