Gadgets

WhatsApp चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए आ रहे 5 जबर्दस्त फीचर… बहुत कुछ है खास…

इम्पैक्ट डेस्क.

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूज करने का मजा दोगुना होने वाला है। कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए कई जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। वॉट्सऐप के इन अपकमिंग फीचर्स में स्टेटस में वॉइस नोट लगाने से लेकर नोटिफिकेशन्स से ही कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करना शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप इन फीचर को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगा। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन अपकमिंग फीचर्स में क्या कुछ है खास। 

लगा पाएंगे वॉइस स्टेटस अपडेट

वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही वॉइस नोट्स को स्टेटस अपडेट के तौर पर सेट कर पाएंगे। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है। इसका बीटा वर्जन ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट हुआ है। यह फीचर टेक्स्ट सेक्शन में मौजूद होगा। यहां आपको एक माइक्रोफोन भी दिखेगा। इसे देर तक प्रेस करके आप 30 सेकंड तक के वॉइस नोट को रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह वॉइस अपडेट 24 घंटे तक लगा रहेगा। 

ऐंड्रॉयड से ऐंड्रॉयड पर चैट माइग्रेशन

वॉट्सऐप में आने वाला यह फीचर बड़े काम का है। इसके आने के बाद यूजर बिना गूगल ड्राइव और जीमेल अकाउंट को सिंक किए अपने वॉट्सऐप चैट को नए ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। चैट ट्रांसफर प्रोसेस को शुरू करने के लिए यूजर्स को पुराने फोन में मौजूद QR कोड को स्कैन करना होगा। 

वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करने के लिए एक जबर्दस्त शॉर्टकट लाने की भी तैयारी कर रहा है। इसकी मदद से यूजर अनचाहे कॉन्टैक्ट्स को सीधे चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन सेक्शन से ब्लॉक कर सकेंगे। इस फीचर की अभी ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टिंग चर रही है।

इमेज से निकाल सकेंगे टेक्स्ट


यह कमाल का फीचर वॉट्सऐप यूज करने का मजा डबल कर देगा। कंपनी iOS 16 में चैटिंग के दौरान शेयर किए गए इमेजेस से टेक्स्ट निकालने का फीचर ऑफर करने वाली है। इसके लिए यूजर को उस इमेज को ओपन करना होगा, जिसका टेक्स्ट वे एक्सट्रैक्ट करना चाहते हैं। इसके बाद नीचे दाईं तरफ दिए गए टेक्स्ट डिटेक्शन बटन को टैप करके आप टेक्स्ट को एक्स्ट्रैक्ट कर सकेंगे। 

error: Content is protected !!