Breaking NewsD-Bastar DivisionSarokar

जिले के 32 मजदूर गोवा में फंसे….. सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार से मांगी मदद।

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
गोवा मजदूरी करने गए जिले के 32 मजदूर लाक डाउन के वजह से वहां फंस गऐ है। अब मजदूरों ने सोशल मिडिया के माध्यम से सरकार से मदद मांगी है। उन्होने बताया कि यहां पर ना तो खाना है और ना ही पैसे। आने का कोई साधन नहीं है और जिस मकान में किराए पर रहते थे वो भी अब किराया मांग रहा है। ऐसे में हमारी परेशानी और बढ़ गई है। अब सरकार से मांग कर रहे है कि हमारी मदद करे और हमे घर लाने का प्रयास करें।

फोटो- गोवा में फंसे सुकमा जिले के मजदूरं



आज एक सोशल मिडिया में एक विडियों मिला जिसमें कुछ मजदूर छिन्दगढ़ ब्लाक के गंजेनार निवासी होना बताया और मदद मांगी। जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर छिन्दगढ़ ब्लाक के गंजेनार, तुर्रेपाल, गुमा से कुल 32 मजदूर साउथ गोवा के कोनकोना के एक फाईव स्टार होटल में काम कर रहे थे। जब से लाक डाउन हुआ है तब से होटल में कामकाज बंद है। और ये सभी लोग पास में ही एक किराए के मकान में रहते है। कर्नाटक का जो ठेकेदार इन मजदूरो को लेकर गया था वो भी वहां से भाग गया और मोबाइल भी बंद कर दिया। अब ऐसे में इनके पास जो पैसे थे वो खर्च हो गए। और अब खाने के भी लाले पड़ रहे है। यहां तक कि मकान मालिक भी किराया मांग रहा है। ऐसे में ये मजदूरों ने एक विडियों जारी कर सरकार से मदद मांगी है।

गुमा निवासी मंगतू ने दूरभाष पर इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 7 सालों से यहां पर मजदूरी करने आते है। अब लाक डाउन में ठेकेदार भाग गया मोबाईल भी बंद कर दिया। ऐसे में सरकार से हम मदद मांग रहे है। हमारी मदद करे सरकार यहां से घर भेजने की व्यवस्था करे।

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए प्रदेश के आबकारी एंव उघोग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जानकारी मिली है कि कुछ मजदूर गोवा में फंसे हुए है। उन मजदूरों की मदद की जाऐंगी। क्योंकि प्रदेश सरकार मजदूरों को लेकर संवेदनशील है। और सभी मजदूरों की जानकारी लेकर उन्हे मदद देने के बाद उन्हे वापस लाने को लेकर प्रयास किया जाऐंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!